धुंध में करें यातायात नियमों की पालना, सिरसा के विभिन्न बाजारों में वाहनों पर लगाए रिफलेक्टर

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में  जिला यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि घनी धुंध व कोहरे के समय में प्रत्येक वाहन चालक को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। वे मंगलवार को शहर के विभिन्न बाजारों में लायंस इंटरनेशनल क्लब के पदाधिकारियों के साथ ट्रकों, टे्रक्टर ट्रॉलियों व ऑटों सहित अन्य वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के दौरान वाहन चालकों को हिदायतें दे रहे थे। 


जिला यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की पालना करके धुंध के समय में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर जिला यातायात पुलिस के साथ-साथ लायंस इंटरनेशनल क्लब के पदाधिकारियों की भी सराहना की जो समय समय पर सडक़ हादसों को रोकने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित कर मानवसेवा को सुनिश्चित करते हैं। इस अवसर पर करीब 150 वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगाए गए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।