आप के पूर्व नेता अशोक तंवर भाजपा में शामिल, सीएम मनोहर की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

भाजपा ज्वाइन करने के बाद क्या बोले अशोक तंवर
 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर ने दो दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। डा. तंवर ने HARYANA के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में BJP का दामन थाम लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले डा. अशोक तंवर कांग्रेस में थे फिर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और अब वह आप से इस्तीफा देकर भाजपा से जुड़ गए हैं।

आम आदमी पार्टी से दो दिन पहले दिया इस्तीफा 
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद डा. अशोक तंवर ने भाजपा को ज्वाइन की है। BJP से जुड़ने के बाद अशोक तवंर ने भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो।

उन्होने ये भी कहा कि हमने बहुत से लोगों को देखा है जो बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं लेकिन बाबा साहब के संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है। ऐसे लोग केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं। ऐसे धोखेबाजों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी।