पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने मीडिया कर्मियों के साथ मनाया दीपावली का त्योहार, कहा, समाज को नई दशा व दिशा देने में पत्रकारों का अह्म योगदान
उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि पत्रकारों का समाज को नई दशा व दिशा देने में अह्म योगदान है। पत्रकार समाज का एक आईना है, जो पल-पल होने वाली घटनाओं का लेखा-जोखा जनता के समक्ष प्रस्तुत करते है। धूप हो, छांव हो, चाहे कैसी भी परिस्थितियां हो, लेकिन एक पत्रकार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन करता है।
उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने रॉयल हवेली में मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधित करते हुए हुई कही। सर्वप्रथम उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि काम चाहे, जो भी हो, उसमें दक्षता होना जरूरी है। घटना चाहे, जैसी भी हो, लेकिन एक पत्रकार पूरी गहराई से उस की तह तक जाकर सत्य का पता करता है और फिर उस खबर को जनता के समक्ष परोसता है, ताकि मीडिया के प्रति लोगों की सत्यता बनी रहे।
उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों से आह्वान किया कि वे अपनी कलम की ताकत को सत्यता के लिए इस्तेमाल करें और वही चीज लोगों के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे की मीडिया की विश्वसनीयता जनता के बीच जीवित रह सके। इससे पूर्व भाजपा नेता व प्रो. गणेशीलाल के सुपुत्र मनीष सिंगला ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया और उन्हें दीपावली की बधाई दी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों से लगातार अलग-अलग वर्गों के साथ प्रो. गणेशीलाल द्वारा दीपावली की खुशियां सांझा की जा रही है। पूर्व गवर्नर ने सभी मीडिया कर्मियों को उपहार देकर स मानित किया और उनके साथ भोज भी किया। मंच संचालन हरपिंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर अंजनी बंसल, ओएसडी सुनील सैनी, बलवंत शैली, जेपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।