कागदाना में बैडमिंटन क्लब की चौथी लीग का आयोजन, आठ टीमों ने भाग लिया

 

mahendra india news, new delhi

 कागदाना बैडमिंटन क्लब के  तत्वावधान में चौथी बैडमिंटन लीग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  नाथूसरी चौपटा बस अड्डा इंचार्ज  सुरेंद्र बेनीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि संजीव सिवंर विशिष्ट अतिथि रहे।

यह जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक डॉ जसबीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि इस लीग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि  सुरेंद्र बेनीवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए  2100 रुपए की राशि भेंट की।

 लीग में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार रहीं:

रविकांत – विनोद

अजय गढ़वाल – प्रदीप

अमित – रूपेश

सुभाष – कनिष्क

भूपेंद्र – विक्रम

मांगेराम बेनीवाल – रवि पूनिया

कार्तिक – फैज खान

भरत – निखिल पूनिया

इस अवसर पर कागदाना बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष अजय गढ़वाल, सचिव रवि पूनिया, प्रदीप (व्याख्याता), सुभाष शर्मा, कनिष्क शर्मा, भरत भूषण शर्मा, अमित देहडु, सुरेंद्र बेनीवाल, भूपेंद्र बेनीवाल, विनोद बेनीवाल, डॉ. रविकांत शर्मा, कार्तिक शर्मा, अखिल शर्मा, फैज खान, व्याख्याता मनोज कुमार, राजकुमार, शिव कुमार, डॉ. जसवीर जाखड़, देवीलाल, देविश शर्मा, ललित शर्मा (एनआरआई), हिमांशु शर्मा व रूपेश शर्मा सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।