हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में 29 मई को नरमा, कपास, सरसों व ग्वार के ताजा भाव
May 29, 2024, 14:00 IST
mahedra india news, new delhi
हरियाणा की सबसे बड़ी अनाज मंडी सिरसा में फसलों के ताजा भाव की आपको जानकारी दे रहे है। मंडियों में बुधवार को यानि 29 मई 2024 को फसलों के रेट नीचे लिस्ट में दिए जा रहे हैं। मंडियों में ग्वार, नरमा व जौ के रेट में तेजी देखने को मिल रही है।
नोट: किसान अपनी फसल मंडी में बेचने से पहले आढ़ती से भी संपर्क करके भाव के बारे में पता कर लें।
गेहूं बिका 2265-2390. प्रति क्विंटल प्राईवेट
गेहूं बिका 2275-2275. प्रति क्विंटल सरकारी
सरसों बिका 6000 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार बिका 5200 रुपये प्रति क्विंटल
चना बिका 6820 रुपये प्रति क्विंटल
नरमा बिका 7180 रुपये प्रति क्विंटल
कपास बिका 6500 रुपये प्रति क्विंटल
जौ बिका 2040 रुपये प्रति क्विंटल