G 20: दिल्ली में G 20 सम्मेलन के चलते दिल्‍ली जाने वाली कई ट्रेन रहेंगी रद; कुछ का रूट डायवर्ट

जानिए कौन कौन सी ट्रेन पर पड़ेगा असर 
 

mahendra india news, new delhi

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। इसी के साथ साथ कई ट्रेन रद करने का फैसल लिया है। 


आपको बता दें कि 9 सितंबर व 10 सितंबर को ट्रेन नंबर 22480 सरबदता दा भला एक्सप्रेस, 12481-12482 श्रीगंगा नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 14023-24 Delhi-Kurukshetra एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट रहेगा।
इसी के साथ साथ ट्रेन नंबर 14623 का 7 से लेकर 10 सितंबर तक नई दिल्ली पर ठहराव होगा। इसी के साथ साथ ट्रेन 14624 8 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक पटेल नगर व ओलखा स्टेशन पर ठहराव होगा। 

वहीं 9 सितंबर को ट्रेन नंबर 04453-54 Jind-Delhi EMU, ट्रेन नंबर 04425 नरवाना पैसेंजर, 04432 जाखल पैसेंजर रद रहेंगी। वहीं ट्रेन नंबर 04424 जींद से दिल्ली पैसेंजर शकूर बस्ती तक ही जाएगी। ट्रेन नंबर 04431 जाखल पैसेंजर ट्रेन शकूर बस्ती से चलकर जींद की ओर जाएगी। ट्रेन नंबर 14023 कुरुक्षेत्र मेमू 9 सितंबर को रद रहेगी। इसी के साथ साथ ट्रेन नंबर 14024 दस सितंबर को रद रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14323-24 Bareilly Intercity Express 8, 9 व दस सितंबर को रद रहेगी।


रेल नंबर 22480 सरबत दा भला एक्सप्रेस दोपहर बाद 3 बजकर 35 मिनट पर लोहिया खास से चलकर Ludhiana, Dhuri, Sangrur, Jakhal, Tohana, Narwana होते हुए रात 9 बजकर 15 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है। इसके बाद रोहतक बहादुरगढ़ होते हुए रात  11:30 बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है।

आपको ये भी बता दें कि ट्रेन नंबर 12481 दोपहर सवा एक बजे दिल्ली से चलकर बहादुरगढ़, रोहतक होते हुए सवा 3 बजे के बाद जींद जंक्शन पर पहुंचती है। इसके बाद यह ट्रेन नरवाना, जाखल, मानसा होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 12482 सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर श्री गंगानगर से चलकर दोपहर एक बजकर 30 मिनट के बाद दिल्ली पहुंचती है। 


आपको ये भी बता दें कि ट्रेन नंबर 14623 सिवनी से सुबह पौने आठ बजे चलकर भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, मथुरा होते हुए तीन बजकर 26 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। 


जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक जींद जंक्शन ने बताया कि G-20 सम्मेलन के चलते जींद से दिल्ली रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेन 9 व 10 सितंबर को रद रहेंगी तो कुछ ट्रेन का 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा। जैसे ही उच्चाधिकारियों की ओर से जब निर्देश मिलेंगे तो ट्रेनों को पहले की तरह सुचारू रूप से कर दिया जाएगा।