सिरसा हाफ मैराथन के लिए यहां करवाएं ऑनलाइन पंजीकरण, सीएम नायब सैनी दिखाएंगे हरी झंडी 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए 16 फरवरी को सिरसा हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 5, 10 और 21.1 किलोमीटर (हाफ मैराथन) के मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट रनसिरसाडॉटकॉम पर पंजीकरण करवा सकते हैं। हाफ मैराथन को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाएंगे।


उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि आयोजन से संबंधित तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना है।

इस आयोजन मेें जिला सिरसा से ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे। उपायुक्त ने बताया कि 5, 10 और 21.1 किलोमीटर (हाफ मैराथन) के मुकाबलों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 21.1 किलोमीटर (हाफ मैराथन) के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 37 हजार 500 रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह 10 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये विजेताओं को दिए जाएंगे। प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।