ढूकडा गांव में खंड स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में बैंडमिंटन के अंदर दड़बा कलां स्कूल की लड़कियों ने मारी बाजी
स्कूल की प्राचार्य मोना पुरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लस्टर मुखिया उमेद सिंह ढाका किया। विशिष्ट अतिथि ढूकड़ा गांव के युवा सरपंच राजिंदर ढूकड़ा रहे। विद्यालय की प्राचार्या मोना पुरी ने आए हुए खिलाड़ियों और टीम इंचार्जों का स्वागत किया और बच्चों को उत्साहवर्धन की कामना की। इस विशेष अवसर पर क्लस्टर मुखिया उमेद सिंह ढाका ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय ही वह धरती है, जहां भावी पीढ़ी का भविष्य संवरता है। ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और मूल्यों का सिंचन करती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ढूकड़ा गांव के युवा सरपंच राजिंदर ढूकड़ा ने कहा कि आज का बच्चा ही कल का जिम्मेदार नागरिक है। जब हम विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़ते हैं, तो हम केवल शिक्षा ही नहीं, संस्कार भी दे रहे होते हैं।विद्यालय की प्राचार्या मोना पुरी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि
हर बच्चा अपने भीतर संभावनाओं का एक संसार लेकर आता है। हमारा प्रयास है कि हम उन्हें ऐसा मंच दें जहां वे अपनी प्रतिभा, संवेदना और आत्मविश्वास को पंख दे सकें। यह प्रतियोगिता केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति का उत्सव है। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन भगवाना राम ने किया। कार्यक्रम के सह संयोजक वरिष्ठ प्राध्यापक प्रहलाद बेनीवाल ने अपना रचनात्मक योगदान दिया। इस मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे।
बैंडमिंटन में आयु वर्ग 19 लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बा कलां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आयु वर्ग 19 लड़कों में मोढ़िया खेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में आयु वर्ग 19 लड़कियों में जमाल स्कूल प्रथम रहा।आयु वर्ग 19 लड़कों में एस वी एस अरनियावली प्रथम रहा। वहीं कुश्ती के मुकाबलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज़ोधका ओवरऑल चैंपियन रहा। इस प्रतियोगिता में कन्वीनर की भूमिका डी पी ई हनुमान खोथ, जबकि पी जी टी फिजिकल एजुकेशन दमनप्रीत,पी जी टी रोहिताश, डी पी ई राकेश, डी पी ई विकास, डी पी ई विजय, डी पी ई मुकेश, डी पी ई महावीर, डी पी ई पवन पुनिया, पी टी ई श्रवण कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कोच पूनम ने अपना विशेष योगदान दिया। और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढूकडा के समस्त स्टाफ ने शानदार मेजबानी कर सभी आए हुए खिलाड़ियों और इंचार्जों का मन मोह लिया। अंत में प्राचार्य ने सभी का विशेष रूप से विद्यालय के सभी स्टाफ और पंचायत का धन्यवाद किया। सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंस की।