सिरसा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में छाई गांव साहुवाला द्वितीय की छात्राएं

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में साहुवाला द्वितीय के खिलाडिय़ों ने अंडर-17 गर्ल्स सॉफ्टबॉल में लड़कियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जिसमें 7 लड़कियों का चयन हुआ। 

इसी कड़ी में अंडर-19 में ट्रायल बेस पर 05 लड़कियों का राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयन हुआ और अंडर-14 में तीन लड़कियों का चयन हुआ। श्री भगवान पीटीआई ने बताया कि इस बार राज्य स्तरीय खेलों में सिरसा की तरफ  से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहुवाला द्वितीय की छात्राएं राज्य स्तरीय खेलों में सिरसा का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रधानाचार्य मंजू पूनिया ने सभी खिलाडिय़ों व अध्यापकों सहित टीम लीडर को बधाई दी और कहा कि यह खिलाडिय़ों की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह डीपीई, सुमन पीजीटी हिंदी, नर्सरी कोच प्रियंका व अन्य स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।