कथा वाचक आध्यात्मिक गुरू प्रदीप मिश्रा महाराज से गोबिंद कांडा ने लिया आशीर्वाद, कुबरेश्वर धाम सिहोर पहुंच कुटिया में आने का दिया निमंत्रण

 
mahendra india news, new delhi

पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की धर्मपत्नी सरस्वती कांडा, अनुज वरिष्ठ बीजेपी नेता व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा, पुत्र धैर्य कांडा, पुत्री लाभांशी कांडा व भानजे माधव अग्रवाल ने कुबरेश्वर धाम सीहोर पहुंचे। यहां धाम में स्थापित शिवालय के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किए। कांडा परिवार के सभी सदस्यों ने प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया और साथ ही एक फिर से श्री बाबा तारा कुटिया आने का निमंत्रण दिया। 

प्रदीप मिश्रा ने कांडा परिवार द्वारा की जा रही गौ व जनसेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री बाबा तारा ऐसे महानसंत रहे जिनकी तपस्थली पर आने से सभी संकट दूर होते है और हर मनोकामना पूर्ण होती है।
सिरसा में सफल कथा के आयोजन के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कांडा बंधुओं को दी शुभकामनाएं


सीहोरवाले कथावाचक आध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा पूर्व विधायक गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा ने सिरसा की बाबा तारा कुटिया में श्री शिवपुराण कथा का सफल आयोजन करवाया था। कांडा बंधुओं द्वारा की गई सेवा की जितनी भी सराहना की जाए कम ही होगी। लाखों श्रद्धालुओं के रहने, खाने की सभी व्यवस्थाएं कांडा बंधुओं की ओर से करवाई गई थी। उन्होंने सफल कथा आयोजन व कांडा बंधुओं द्वारा की गई सेवा के लिए उनका आभार जताया।


बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि श्री शिव महापुराण कथा सुनने से अपार सुख सिरसा के जन-जन को मिला। सिरसा का परिवार एक बार फिर से कथा सुनने को आतुर है। उन्होंने प्रदीप मिश्रा से शिवरात्रि के अवसर पर फिर से श्री बाबा तारा कुटिया में कथा करने का आग्रह किया। जिसपर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री बाबा तारा की तपोस्थली पर वे जरूर आएंगे। बाबा तारा से आशीर्वाद लेंगे और उनके आदेश पर कथा भी करेंगे।