Gogamedi Dham: गोगामेडी मेले में भक्तों की सुविधा चलेगी चार मेला स्पेशल रेल, जानिए कहां से किस समय चलेगी ट्रेन 

श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा करेगी गोगामेडी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
 

mahendra india news, new delhi हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान में पडऩे वाले गोगामेडी धाम में कुछ दिनों के बाद मेला आयोजित होगा। इस मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। रेलवे विभाग द्वारा गोगामेडी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए चार मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी के साथ साथ ही श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेडी स्टेशन पर 01 माह तक अस्थाई ठहराव करेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बताया गया है। चार स्पेशल ट्रेन चलेगी। जिसके लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। 

1. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल
आपको बता दें कि गाडी संख्या 04731, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक चार सितंबर 23 से 11 सितंबर 23 (08 ट्रिप) तक रेवाडी से 18.00 बजे प्रस्थान कर 22.10 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक चार सितंबर से 23 से 11 सितंबर 23 तक (08 ट्रिप) तक गोगामेडी सेद 23.20 बजे प्रस्थान कर 05.10 बजे रेवाडी पहुंचेगी। 

2. रेवाडी-गोगामेडी-रेवाडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल 
आपको बता दें कि गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 05 सितंबर 23 से 12 सितंबर 23 (08 ट्रिप) तक रेवाडी से 06.05 बजे प्रस्थान कर 10.15 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04734, गोगामेडी-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 05 सितंबर 23 से 12 सितंबर 23 (08 ट्रिप) तक गोगामेडी से 11.35 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे रेवाडी पहुंचेगी। 

3. सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल*
आपको बता दें कि गाडी संख्या 04735, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 30 अगस्त 23 से 15 सितंबर 23 (17 ट्रिप) तक सादुलपुर से 12.00 बजे प्रस्थान कर 13.25 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04736, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 30 सितंबर 23 से 15 सितंबर 23 (17 ट्रिप) तक गोगामेडी से 14.30 बजे प्रस्थान कर 15.55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। 

4. सादुलपुर-गोगामेडी-सादुलपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल
आपको बता दें कि गाडी संख्या 04737, सादुलपुर-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 31 अगस्त 23 से 16 सितंबर 23 (17 ट्रिप) तक सादुलपुर से मध्यरात्रि 00.05 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 01.30 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, गोगामेडी-सादुलपुर मेला स्पेशल  दिनांक 31 अगस्त 23 से 16 सितंबर 23 (17 ट्रिप) तक गोगामेडी से 04.50 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। 

5. गोगामेडी मेले के अवसर पर श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा का अस्थाई ठहराव
आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 29 अगस्त 23 से 28 सितंबर 23 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह गोगामेड़ी स्टेशन पर 02.04 बजे आगमन एवं 02.06 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 28.08.23 से 27.09.23 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह गोगामेडी स्टेशन पर 00.26 बजे आगमन एवं 00.28 बजे प्रस्थान करेगी।