पराली प्रबंधन पर 1200 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे रही सरकार: डा. सुखदेव सिंह
Government is giving incentive of Rs 1200 per acre for stubble management Dr Sukhdev Singh
mahendra india news, new delhi
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीमों द्वारा जिला में लगातार किसानों को पराली न जलाकर पर्यावरण संरक्षण में अतुलनीय योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि किसान पराली का प्रबंधन कर अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार द्वारा भी पराली प्रबंधन पर 1200 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
इससे अतिरिक्त आमदनी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिलेगा। मंगलवार को विभाग की विभिन्न टीमों ने जिला के गांव देसू मलकाना, केलनियां, जोधकां, मल्लेकां, मोजुखेड़ा, फतेहपुरिया, दारेवाला, गंगा आदि में जाकर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन में योगदान के लिए प्रेरित किया।
उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है, बहुत से किसान पराली प्रबंधन कर रहे हैं। विभाग द्वारा भी किसानों की पूरी सहायता की जा रही है। विभाग द्वारा सुपर सीडर व बेलर पर भी सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। टीमों द्वारा फील्ड में जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि फसल अवशेष जलाने से वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है और भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है। इसके अलावा इसका धुआं स्वास्थ्य के लिए भी अधिक नुकसानदायक है। पराली को जलाने से भूमि में मौजूद कई उपयोगी बैक्टीरिया व कीट नष्ट हो जाते हैं वहीं मिट्टी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है।
फोटो कैप्शन: 01 से 05