सिरसा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भरोखां ने खेलों में लहराया परचम, ये जीते मुकाबले

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के गांव भरोखां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने एक बार फिर खेलों में परचम लहराया है स्कूल के प्रधानाचार्य वेद रोज ने बताया है कि स्कूल की लड़कियों की सॉफ्ट बॉल टीम अंडर 14 लड़कों की सॉफ्ट बॉल की टीम अंडर 14  हैंडबॉल की  लड़कों की टीम अंडर 14 व् स्कूल की छात्रा दिव्यम कम्बोज ने कुश्ती स्कूल के  छात्र हार्दिक ने एयर पिस्टल बैडमिंटन खेल  में आयुष कम्बोज आकाशदीप कम्बोज  जिला सत्तर पर हुई स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट  स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में चयन होना भरोखां स्कूल का सौभाग्य है। 

स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक देव कम्बोज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां ने एक बार फिर खेलों में परचम लहराया है स्कूल के प्रधानाचार्य वेद रोज ने बताया है कि स्कूल की लड़कियों की सॉफ्ट बॉल टीम अंडर 14 लड़कों की सॉफ्ट बॉल की टीम अंडर 14  हैंडबॉल की  लड़कों की टीम अंडर 14 व् स्कूल की छात्रा दिव्यम कम्बोज ने कुश्ती स्कूल के  छात्र हार्दिक ने एयर पिस्टल बैडमिंटन खेल  में आयुष कम्बोज आकाशदीप कम्बोज  जिला स्तर पर हुई स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट  स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में चयन होना भरोखां स्कूल का सौभाग्य है विद्यालय  के शारीरिक शिक्षा शिक्षक देव कम्बोज डी पी ई ज्योति प्रीत के अथक प्रयासों से इन खिलाडियों का राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रोज ने बधाई दी। स्कूल स्टाफ द्वारा आज इन खिलाडियों का स्कूल में पहुंचने पर ढोल नगाढ़ों के साथ स्वागतम किया गया। 


स्कूल परिवार की तरफ से इन बच्चों को नेशनल सत्तर पर पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया  इस अवसर पर प्रधानाचार्य वेद रोज डी पी ई देव कम्बोज ज्योति प्रीत कोच हरीश बट्टी, विनोद रोज एस एम सी प्रधान मीनाक्षी जाखड़ , अनीता कम्बोज, हसला प्रधान कुलदीप सिहाग, जितेंदर गिरी, राजविंदर कौर चहल, डॉ सुशीला, डॉ नीतू, रीतू मोहर, मनजिंदर कोर, कम्बोज किरण, अनिशा मैहता, परवीन कुमार, अमित कुमार, अंकु हनुमान शर्मा, सुर्मिला कम्बोज,सुषमा कम्बोज, सोहन लाल, कुमारी संतोष, दलजीत कोर भंगू जीनम चौधरी  मुख्य शिक्षक  सुरेंदर कुमार तारा चंद अरुण धर्मपाल प्रेम कुमार सुमन रानी सरपंच  सनेहलता सरपंच मिलखराज कम्बोज सीमा कम्बोज दीपक कुमारी साहिब सिंह उदयपाल आदि ने  स्कूल के इन विद्यार्थियों की सफलता पर अपना आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की