SIRSA जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नथोर ने पाया प्रथम स्थान

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। एससीईआरटी हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में डाइट डिंग, सिरसा के तत्वावधान में डाइट प्राचार्या विजय लक्ष्मी के निर्देशानुसार डीआरयू विंग प्रभारी डा. अनिल चावला एवं विंग सदस्य डा. अनिल बिश्नोई एवम् पवन कनोजिया की देखरेख में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता-2025-26 का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रभावशाली ढंग से अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल सदस्य राजनीति विज्ञान प्रवक्ता जगदीश बराच एवं प्रवक्ता हेमराज कंबोज द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन एवं मूल्यांकन के आधार पर बड़ी ही सूझबूझ के साथ प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम घोषित किया, जिसमें जिला स्तर पर रानियां खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नथोर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

वहीं नाथूसरी चौपटा खंड से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां द्वितीय एवं डबवाली खंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देसुजोधा की टीम तृतीय स्थान पर रही है। इसके अतिरिक्त नथोर विद्यालय से अनामिका ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री, नाथूसरी चौपटा से तेजस्वी ने लोकसभा अध्यक्ष एवं देसुजोधा से सतवीर कौर ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निर्वहन करते हुए सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब हासिल किया है।
 


-डाइट डिंग, सिरसा के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संसद 2025-26 प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला स्तर पर विजेता टीम अब कमिश्नरी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। युवा संसद कार्यक्रम विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करने के साथ-साथ संवाद कौशल को बढ़ावा देते हुए भारतीय संविधान और संसदीय प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने में कारगर सिद्ध हो रहा है।
-डा. अनिल चावला, प्रभारी डीआरयूविंग, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान डिंग, सिरसा।