गांव साहुवाला द्वितीय में टॉपर्स स्कूली बच्चों के लिए चाहर परिवार की शानदार पहल,  सुहेमबती पुरस्कार के तहत हर वर्ष पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी नगद राशि

 
 mahendra india news, new delhi

सिरसा 
गांव साहुवाला द्वितीय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव के स्वतंत्रता सैनानी ओमप्रकाश, महावीर राव व सुनील ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे देश को ब्रिटिश शासन से आज़ादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। 15 अगस्त, 1947 को भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना, यह केवल एक दिन नहीं, बल्कि हमारे इतिहास का एक ऐसा अध्याय है, जिसने हमें अपनी पहचान, अपना गौरव और अपने भविष्य को खुद गढऩे का अधिकार दिया। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मीबाई जैसे अनगिनत वीरों के संघर्ष और त्याग से ही हमें यह आजादी मिली। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में काम करने के लिए प्रेरित किया।

हर वर्ष टॉपर्स विद्यार्थियों को देंगे सुहेमबती पुरस्कार के तहत नगद राशि:
चाहर परिवार की तरफ  से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वर्गीय चौधरी हेमराज चाहर, स्व. पार्वती देवी व स्व. सरबती देवी की स्मृति में सुहेमबती पुरस्कार योजना शुरू की गई है, जिसके तहत गांव साहुवाला द्वितीय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के टॉपर्स विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर ने बताया कि इस योजना के तहत अब हर वर्ष टॉपर्स विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शुक्रवार को स्कूल में दसवीं की टॉपर्स आरजू पुत्री रोहताश कुमार व 12वीं कक्षा की टॉपर्स निशा पुत्री तेजपाल सिंह को चाहर परिवार की ओर से चौ. हरिसिंह चाहर ने 5100-5100 रुपए, कमलेश चाहर व अन्य सदस्यों ने 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से उपर के विद्यार्थियों को 1100-1100 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य मंजू पूनिया, सरपंच रचना, पूर्व सरपंच अनीता राव, पारिवारिक सदस्य कमला चाहर, कौशल्या चाहर, प्रोमिला चाहर, नरेंद्र चाहर देवेन, आरजू, वेदा सहित गांव के स्वतंत्रता सेनानी व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।