त्रिपुरा के पूर्व सीएम और हरियाणा बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब से मिले हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा भाजपा के सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की। गोपाल कांडा ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब को बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने मुलाकात के दौरान बीजेपी सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की सराहना की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनहित की नीतियों को सराहा।

हलोपा अध्यक्ष गोपाल कांडा ने सांसद बिप्लब देब द्वारा हरियाणा में बीजेपी प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी के रूप में कुशलता और समर्पण के साथ दिए गए योगदान की भी सराहना की।
हलोपा सुप्रीमो ने कहा कि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब की संगठनात्मक मामलों एवं चुनावी रणनीति निर्माण की बेहतरीन समझ है। उनसे मुलाकात में विविध विषयों पर विमर्श हुआ।