हारट्रोन स्किल सेंटर ने मनाई सिल्वर जुबली, संचालक अरुण मेहता बोले, व्यक्तिगत, व्यवसायिक उन्नति में कंप्यूटर स्किल आवश्यक
mahendra india news, new delhi
सिरसा। बंसल कॉलोनी स्थित हारट्रोन स्किल सेंटर के संचालक अरुण मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी जगत के लिए बगैर किसी स्किल के शिक्षा हासिल करना अब बेमानी सा हो गया है क्योंकि विकास की गति कंप्यूटर पर आधारित कार्यक्रमों पर टिकी है, इसलिए देश, समाज व व्यक्तिगत उन्नति कंप्यूटर स्किल के रूप में देखी जाती है।
यह संदेश उन्होंने बीते बुधवार को हारट्रोन स्किल सेंटर की स्थापना के 25 वर्ष संपूर्ण होने पर रॉयल प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. रविंद्र पुरी एवं न्यू श्रीराम सतलुज सीनियर सेकंडरी स्कूल की निदेशक शशि सचदेवा ने बतौर अतिथिगण कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया और इस हारट्रोन स्किल सेंटर की नींव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता एवं अरुण मेहता को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। दोनों अतिथियों ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को हारट्रोन स्किल सेंटर द्वारा कंप्यूटर पर आधारित नवीन कोर्सिज व अन्य महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिए जाने संबंधी इस बात को अति महत्वता दी कि केंद्र की ओर से आरंभ की गई न्यू एजूकेशन पॉलिसी में विशुद्ध रूप से युवाओं, विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा हासिल करने पर बल दिया गया है और हारट्रोन इस लक्ष्य को अपनी दूरदर्शिता से पूरा कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के आईटी सैल की सिस्टम मैनेजर डॉ. सरोज मेहता भी विशेष रूप से आमंत्रित थी।
निखारा जाता रहेगा विद्यार्थियों का कौशल: निखिल मेहता
कार्यक्रम के दौरान मेजबान व हारट्रोन स्किल सेंटर के सहसंचालक निखिल मेहता ने संस्थान के 25 वर्ष सफलतापूर्वक कार्य करते हुए अपने लक्ष्य पर निरंतरता बनाने पर न केवल संस्थान के मुख्य संचालक अरुण मेहता को शुभकामनाएं दी बल्कि स्वयं भी गौरवान्वित होते हुए कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता एवं अरुण मेहता ने जिस तकनीकी शिक्षा का ख्वाब विद्यार्थियों के लिए संजोया था, वह निरंतर जारी है और इसी क्रम में अब तक हजारों विद्यार्थी बंसल कॉलोनी स्थित हारट्रोन स्किल सेंटर से प्रशिक्षित होकर राजकीय विभागों में कंप्यूटरीकृत सेवाएं देते हुए हरियाणा को विकसित बनाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने संकल्पित होते हुए कहा कि विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए हारट्रोन स्किल सेंटर निकट भविष्य में एआई और साइबर क्राइम जैसे उन्नत विषयों को लेकर भी आएगा और विद्यार्थियों को इनमें प्रशिक्षित करेगा। निखिल मेहता व दीक्षा मेहता ने कहा कि हारट्रोन के संचालक अरुण मेहता द्वारा विद्यार्थियों के कल्याण के लिए 25 वर्ष पूर्व जो मुहिम आरंभ की गई थी, वह भविष्य में भी जारी रहेगी और इसकी गति को विस्तार दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। अंत में हारट्रोन स्किल सेंटर की सहसंचालिका दीक्षा मेहता ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां
कार्यक्रम के दौरान हारट्रोन स्किल सेंटर के विद्यार्थियों ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें एक हरियाणवीं नाटिका के माध्यम से तकनीकी शिक्षा की महत्ता के बल पर जीवन में गरिमामयी रोजगार हासिल करने की यात्रा को दर्शाया गया। साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाया गया। इस अवसर पर कपिल मेहता, सुनील, शिवानी गर्ग, कंवलजीत कौर, ममता, प्रियंका, सूरजमल, जैसमीन, पूजा व वंशिका आदि स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।