हरियाणा में जेजेपी और एएसपी की तीसरी लिस्ट जारी, 17 प्रत्याशियों को यहां से उतारा मैदान 

 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा मेंं विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने अपने प्रत्याशियों की तृतीय लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस तीसरी लिस्ट में जेजेपी और एएसपी ने कुल 17 प्रत्याशियों को टिकट दिया है, तो वहीं रादौर के उम्मीदवार को बदल दिया गया है। पहली लिस्ट में कुल 19 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी थी, तो वहीं दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों को टिकट मिला था।
 

गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में 90 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर जेजेपी और एएसपी  अब तक अपने 48 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी हैं। इसके अलावा जेजेपी और एएसपी ने रानियां सीट पर आजाद प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन दे दिया है।