हरियाणा में हलोपा सिरसा के स्थापना दिवस पर करेंगे चुनावी शंखनाद, डिंग मोड़ से श्री बाबा तारा कुटिया तक निकालेंगे रोड शो

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झांकी हुई है। सिरसा के स्थापना दिवस पर 1 सितंबर को हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमों एवं विधायक गोपाल कांडा चुनावी शंखनाद करेंगे। डिंग मंडी से दिल्ली पुल, हिसारिया बाजार, रानियां बाजार से श्री बाबा तारा कुटिया पर रोड शो निकाला जाएगा। विधायक गोपाल कांडा सिरसा के जन-जन से चुनाव दंगल में जीत का आशीर्वाद व समर्थन मांगेंगे। हजारों की संख्या में मतदाता इस दौरान गोपाल कांडा के साथ 'मैं भी कांडाÓ का नारा लगाते हुए जन-जन से वोट की अपील करेंगे। य

वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने परशुराम चौक के निकट स्थित हलोपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान दी। आज हुई बैठक में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों व शहरी क्षेत्र से काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और चुनावी शंखनाथ को लेकर अपने-अपने विचार भी रखे।

बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि समाज, सनातन, गाय व गरीब की सेवा का अभियान जारी रखने के लिए विधायक गोपाल कांडा 1 सितंबर को सिरसा के जन-जन से आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सिरसा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र हों या शहरी क्षेत्र पूरे इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सहयोग से विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रही। आगे भी विकास की बयार यूं ही बहती रहे इसलिए जरूरी है कि हलोपा का प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को मैं भी कांडा समझे और जनता के बीच जाकर विधायक की नीतियों व विकास कार्यों की जानकारी दे। ताकि लोग आगामी 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना एक-एक कीमती वोट गोपाल कांडा के पक्ष में दें और 20 हजार मतों से रिकॉर्ड जीत हो। जनसंपर्क अभियान को तेज करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। 


बीजेपी नेता गोबिंद कांडा की अपील पर सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर जन-जन को हलोपा की नीतियों के बारे अवगत करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बैठक के दौरान बताया कि जब कोरोना काल आया तो पूरे प्रदेश में इकलौता विधायक गोपाल कांडा था जिसने अपने परिवार की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए। 25 से 30 हजार लोगों के घरों तक भोजन भिजवाया।


 पशु-पक्षियों के लिए समुचित प्रबंध किए। संकट की इस घड़ी में जहां बाकी नेताओं ने अपने घरों के द्वार जनता के लिए बंद कर दिए तो वहीं गोपाल कांडा ने जन-जन की सेवा के लिए अनथक प्रयास किए। जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो शहर में बढ़ती मरीजों की संख्या से चिंतित विधायक गोपाल कांडा ने एक सप्ताह की अवधि में सिरसा शहर में करोड़ों रूपये की लागत से 150 बैड का अस्पताल बना दिया, जिसका उद्घाटन उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया और गोपाल कांडा के समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब भी सिरसा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति पर कोई संकट आता है तो विधायक गोपाल कांडा उसके साथ खड़े हो जाते हैं। विधायक के कार्यालय में किसी भी तरह की मदद मांगने आने वाले लोगों की सुनवाई होती है। उन्होंने कहा कि अब चुनावों के समय कुछ लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।


 गौवंश के नाम पर भी राजनीतिक की जा रही है। गोबिंद कांडा ने ऐसे लोगों को सलाह दी कि शहर में बेसहारा गौवंश के साथ फोटो खिंचवाकर अखबारों में छपवाने तक सीमित न रहें बल्कि गौ सेवा का उदाहरण पेश करते हुए गौ वंश को गोद लें और उनके रखरखाव का खर्चा गऊशाला में देकर बेसहारा गौवंश का सहारा बने। इस मौके पर शहर के सभी वार्डों व सभी 31 गांवों से कांडा के परिवार के सदस्य मौजूद थे।