हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने रोहतक में किया ध्वजारोहण, बोले 30 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी

 

mahendra india news, new delhi

HARYANA मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण 

आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है इस राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई - मुख्यमंत्री

दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस की बधाई

CM ने आजादी के लिए मर-मिटने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित

आजादी का यह पर्व जन-जन का पर्व है, हर मन का पर्व है, हर भारतवासी के लिए गर्व और गौरव का दिन 

इस बार भी 'हर घर तिरंगा अभियानÓ से पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा 

हम सबके लिए गर्व की बात है कि HARYANA वासियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई

सन् 1857 की क्रांति की पहली चिंगारी अम्बाला छावनी से फूटी - मुख्यमंत्री

युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशी  बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की

शहीदों के 410 आश्रितों को नौकरियां दी और अग्निवीरों को नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी लिया

आज हम दुनिया की चौथी बड़ी आर्थिक शक्ति बने

PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने का देशवासियों से किया आह्वान

हमारी सेनाओं ने अपने पराक्रम और शौर्य से पूरी दुनिया को भारत की सामरिक शक्ति और सामर्थ्य का परिचय दिया

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को आजादी की 100वीं वर्षगांठ वर्ष-2047 तक 'विकसित राष्ट्रÓ बनाने का  रखा है लक्ष्य
 
पिछले साढ़े 10 वर्षों में प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से आजादी दिलाई 

हमारी बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने, ऑनलाइन ट्रांसफर, पढ़ी-लिखी पंचायतों और अंत्योदय अभियान की आज पूरे देश में है चर्चा

विधानसभा चुनावों के दौरान लिये गये 217 संकल्पों में से 41 को पिछले 10 मास में ही किया पूरा 

HARYANA सरकार ने तीसरे कार्यकाल में 30 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी

Haryana Skill Employment Corporation के तहत कार्यरत युवाओं के भविष्य को भी सुरक्षित किया 

किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा  रही है

पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया 

पिछड़ा वर्ग-B को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया

प्रजापति समाज को मिट्टी के बर्तनों का कारोबार चलाने के लिए 1700 गांव में दी जमीन

गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए'प्रधानमंत्री आवास योजनाÓ के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये 

किडनी के इलाज के लिए मुफ्त डायलिसिस की सेवा भी की गई शुरू

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ नौकरियां भी दी जा रही हैं- मुख्यमंत्री

प्रदेश में अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया

ड्रोन दीदी योजना'में 100 महिलाओं को मुफ्त ड्रोन व प्रशिक्षण दिया गया

गरीब महिलाओं को ₹500 में दिया जा रहा है गैस का सिलेंडर

प्रदेश में गत साढ़े 10 वर्षों में 7 लाख 66 हज़ार सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग लगे
 

अक्टूबर-2014 से अब तक 2 हजार 147 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया

ग्राम पंचायत द्वारा बिना टेंडर के काम करवाने की लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर किया 21 लाख

संपत्तियों के विवादों को खत्म करने के लिए लाल डोरा प्रथा को भी किया समाप्त

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं भी की गई शुरू

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने के लिए कठोर परिश्रम करने का संकल्प लें - मुख्यमंत्री