स्वामी विवेकानंद स्कूल अनियावली में धूमधाम से मनाया हरियाणा दिवस
Mahendra india news, new delhi
स्वामी विवेकानंद अरनियावाली में हरियाणा दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल व शहीद स्मारक को फूलों से सजाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज सेविका अंजू गोदारा ने बच्चों व अभिभावकों को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि हमें 1966 को हरियाणा के जन्म के समय कुछ परंपराएं मूल्य व संस्कार मिले हैं जिन्हें हमें संजो कर रखना चाहिए । बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
जिसमें विवेक खोथ व जतिन धेलतरवाल ने हरियाणवी डांस दुनियां में नाम कमा रे सां, प्रियांशु दीक्षा, प्रीत मानवी भाटी ने रैंप वॉक मां बापू का प्यार लिखा हो समझ लो हरियाणा से, प्राची ने मैं हरियाणा की छोरी मन किसे तै डरूंगी , छवि, निव्यांशी और मानवी बेनीवाल ने कर दिया ऊंचा नाम मेरे हरियाणा का रूबल ने मेरा चुंदर मंगा दे हो , मानवी भाटी , दीक्षा , प्रियांशु और प्रीत ने टोकनी पीतल की, ध्रुव ने सोलो डांस मम्मी पापा इसके साथ-साथ नशा, रोड सेफ्टी, व सामान्य ज्ञान के विकास के लिए कुछ नाटक व एक्टिविटी प्रस्तुत की गई । जतिन डूडी, सार्थक खोथ व पल्लवी लूना ने कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों द्वारा महापुरुषों के व्यक्तिगत परिचय से दर्शकों का परिचय करवाया जिसमें गार्गी, रविंद्रनाथ टैगोर , सीवी रमन , आर्यभट्ट , मदर टेरेसा आदि शामिल थे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ निशा गुप्ता वाइस प्रिंसिपल ने विद्यालय की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में अभिभावकों को बताया उन्होंने बताया कि विद्यालय ने जिला स्तर पर पेंटिंग, प्ले, प्रश्नोत्तरी व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके लिए बच्चे अध्यापक व अभिविभाक बधाई के पात्र हैं । एंकरिंग पलक मैडम , एकता बेनीवाल , सार्थक खोथ व पलवी लूना ने की । स्कूल के एमडी डॉ रामकृष्ण खोथ ने हरियाणा दिवस की शुभकामनाओं के साथ पेरेंट्स को बच्चों के पालन पोषण संबंधी टिप्स दिए उन्होंने बताया कि हमें बच्चों को अपने साथ या किसी अन्य बच्चों के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए बच्चों को आवश्यकता से अधिक भौतिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवानी चाहिए बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक समय अवश्य देना चाहिए ।
इस अवसर पर कृष्ण गहलोत , रोहतास कड़वा, देवीलाल खोथ भीम सिंह डूडी , मनीष लूना मांगेराम खोथ सरला खोथ , कुलवंतो बेनीवाल , डॉ जयदेव स्वामी, डॉ राजबाला बलान आदि उपस्थित के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल रोहतास जांगड़ा ने अभिभावकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया