Haryana: हरियाणा में सरकारी भर्तियों को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अब लिया ये एक्शन...

 

Haryana News: Haryana में Election आचार संहिता के दौरान HSSC और HPSC की सरकारी भर्तियों पर भारत Election आयोग (ECI) ने बड़ा Action लिया है।

ECI ने Congress सांसद जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राज्य में Vidhansabha Election पूरा होने तक Haryana में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है।

आयोग ने HSSC द्वारा Haryana Police में Constable के 5600 पदों, TGT और PTI के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर यह कार्रवाई की है।

Haryana Vidhansabha Election को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में Congress सांसद ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, जिसकी जांच के बाद राज्य सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों का पता लगने पर आदर्श आचार संहिता (MCC) का भर्ती प्रक्रिया में कोई उल्लंघन नहीं मिला है।

तथ्यों की जांच में आयोग ने पाया है कि भर्ती प्रक्रिया Election की घोषणा से पहले शुरू की गई थी। मौजूदा MCC निर्देशों के तहत है, जहां वैधानिक अधिकारी अपना काम जारी रख सकते हैं।

हालांकि, समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए ECI ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों (HSSC और HPSC) द्वारा इन भर्ती के परिणामों की घोषणा Vidhansabha Election पूरे होने तक न की जाएगी।

Haryana के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने 20 अगस्त को Election आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियों पर रोक नहीं लगने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि HSSC और HPSC आचार संहिता में भी भर्ती के विज्ञापन निकाल सकता है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में Congress की शिकायत आई थी, उन्हें जवाब भेज दिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि Election की घोषणा के बाद जिन अधिकारियों के Transfer हुए, उसके लिए आयोग की तरफ से परमिशन ली गई थी। इसके अलावा सरकार से किसी नई परमिशन के लिए उनके पास कोई अर्जी नहीं आई है।

Haryana Congress ने HSSC की ओर से निकाली गईं खेल डिपार्टमेंट में 76 पदों पर भर्ती पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा Congress ने Haryana Police की 5600 Constable भर्तियों के नोटिफिकेशन को लेकर भी शिकायत की थी। Congress की ओर से कहा गया था कि इन भर्तियों का नोटिफिकेशन आचार संहिता लगने के बाद जारी किया गया था।

वहीं, HSSC के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आयोग जल्द ही 7200 नई भर्तियां करेगा। इसके लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी की जा रही है। इन भर्तियों में 5600 Police भर्तियां भी शामिल हैं।

आयोग के सदस्य का यह भी कहना था कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है, और कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है। हालांकि, आयोग पारदर्शी परीक्षाएं करवाएगा।

HSSC ने माउंटेड आर्म्ड Police में पुरुष Constable के 66 पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। आयोग ने TGT फिजिकल एजुकेशन के 76 पद विज्ञापित किए हैं। इनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक हो सकेंगे।

आयोग ने ALM के 45, डिप्टी रेंजर के 2, जेल वॉर्डर मेल के 33, महिला वॉर्डर का 1, सहायक जेल अधीक्षक के 2 और जूनियर कोच के कई पद विज्ञापित किए हैं। इनके लिए आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक भरे जा सकेंगे।

इसके अलावा, HSSC ने खेल कोटे से Constable और सब इंस्पेक्टर के पद भी विज्ञापित किए हैं। इनमें पुरुष Constable के 150, महिला Constable के 15 और पुरुष सब इंस्पेक्टर के 15 पद हैं। इन पर केवल CET पास खिलाड़ी ही आवेदन कर सकेंगे।