हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हायर एजुकेशन व सीडीएलयू के कुलपति विनीत गर्ग ने बैठक ले ये दिए निर्देश

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हायर एजुकेशन तथा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति श्री विनीत गर्ग ने सोमवार को अपने कार्यालय में विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं एवं निदेशकों के साथ विश्वविद्यालय की बेहतरी हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। 

सीडीएलयू के कुलपति विनीत गर्ग ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उच्चतर शिक्षण संस्थानों विशेषकर महाविद्यालयो की कैपेसिटी बिल्डिंग की दिशा में आगे बढ़ना समय की मांग है।  इसलिए सीडीएलयू सहित इससे संबंधित महाविद्यालयो को भी सशक्त किया जाए ताकि एनईपी के उद्देश्यों अनुसार विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जा सके और उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास किया जा सके। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों, उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं और उनका विद्यार्थियों के हित के लिए प्रयोग करने बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राध्यापकों से ली।


उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षण संस्थान समाजहित को ध्यान में रखकर कार्य करें और आउटरीच कार्यक्रमों को बढ़ावा दें। उन्होंने विद्यार्थियों को औद्योगिक जगत की मांग के अनुरूप तैयार करने के लिए प्राध्यापकों को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि किसी भी उच्चतर शिक्षण संस्थान की पहचान वहां के विद्यार्थियों व वहां पर चल रही शोध गतिविधियों से होती है। उन्होंने कहा कि तकनीक तथा शैक्षणिक संसाधनों को साँझा करके बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। कुलपति ने डिपार्टमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ब्रोशर का विमोचन भी किया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में कुलपति को अवगत करवाया। बैठक में शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजकुमार, डीन यूएसजीएस प्रोफेसर सुशील कुमार, डीन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रोफेसर आरती गौड़,  निदेशक जनसंपर्क डॉ अमित सांगवान, निदेशक युवा कल्याण डॉ मंजू नेहरा,  निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डॉ सुनील, सहायक कुलसचिव डॉ ओमदा लाम्बा, निजी सचिव धर्मवीर आदि उपस्थित थे।