हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के लिए जारी की 107 करोड़ की ग्रांट: योगेश बिश्नोई

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश सरकार ने हरियाणा की 599 गौशालाओं के लिए 107 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी कर दी है। हरियाणा में सिरसा के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौशाला महासंघ, हरियाणा योगेश बिश्नोई ने समस्त गौशालाओं की ओर से पशुपालन मंत्री हरियाणा व प्रदेश सरकार का ग्रांट जारी करने के लिए आभार जताया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौशाला महासंघ, हरियाणा योगेश  ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई यी राशि देशभर के राज्यों में दी गई सबसे बड़ी राशि है। शेष गौशालाओं की राशि भी जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर की 599 गौशालाओं में 3.5 लाख से अधिक गौवंश का बेहतर तरीके से पालन-पोषण किया जा रहा है। 

उन्होंने गौशालाओं की तरफ से सरकार से आग्रह किया कि जो गौचर भूमि है, उसे अन्य काम में न लेकर गौशालाओं के पास रखा जाए व गुजरात राज्य की तर्ज पर गोचर भूमि विकास बोर्ड बनाया जाए।