हरियाणा के गुरभेज सिंह ढिल्लों व यादविंद्र सिंह संधू को मिला ज्योतिष शिरोमणी अवार्ड

डा. गोस्वामी गिरधारी लाल फाऊंडेशन द्वारा किया गया आयोजन

 

mahendra india news, new delhi

 डा. गोस्वामी गिरधारी लाल फाऊंडेशन द्वारा अपने आदर्श डा. गिरधारीलाल गोस्वामी की 35वीं पुण्यतिथि एवं फाऊंडेशन के अध्यक्ष देवज्ञ पंडित वैणी माधव गोस्वामी को श्रद्धांजलि देेने के अवसर पर 39वीं अखिल भारतीय ज्योतिष लाल किताब संगोष्ठी का आयोजन लक्ष्मीनारायण सनातन धर्म मंदिर, लाजपत नगर नई दिल्ली में किया गया। 


आपको बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन रिभु कांत गोस्वामी, विभु कांत गोस्वामी व रमाकांत गोस्वामी पूर्व केबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्यातिथि के तौर पर रविंद्र शर्मा फगवाड़ा, एचएस रावत, जीडी विशिष्ठ, अरूण बंसल चेयरमैन फ्यूचर प्वाइंट, सरदार यादविंद्र सिंह संधू सुपौत्र शहीदे आजम भगत सिंह, उपराओ सिंह चंडीगढ़, जयप्रकाश लाल धागेवाले, गुरु दिनेश उज्जेन, कपिल महाराज दिल्ली, अशोक भाटिया, गुरभेज सिंह ढिल्लों ने शिरकत की। रिभुकांत गोस्वामी ने संगोष्ठी में आए गुरभेज सिंह ढिल्लों, यादविंद्र सिंह संधू सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को ज्योतिष शिरोमणी अवार्ड देकर सम्मानित किया। 

गुरभेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि डा. गिरधारीलाल गोस्वामी संस्कृत ज्योतिष एवं कर्मकांड के प्रकांड विद्वान रहे हंै। दिल्ली विश्वविद्यालय से ज्योतिष में पीएचडी करने वाले प्रथम छात्र व राज ज्योतिष डा. गोस्वामी गिरधारी लाल कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अलंकारों से अलंकृत गोस्वामी की पुण्य स्मृति में दिल्ली सरकार ने एक प्राच्य विद्या अनुसंधान संस्थान की स्थापना की है तथा पटेल नगर क्षेत्र में एक पार्क तथा एक मार्ग का नाम उनके नाम पर ही रखा गया है। पंडित वैणी माधव गोस्वामी पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने उर्दू की लाल किताब के पांच खंडों का देवनागरी में अनुवाद प्रस्तुत किया। 

आपको बता दें कि गुरभेज सिंह ढिल्लों को ज्योतिष व वास्तु के क्षेत्र में पहले भी भारत के टॉप टेन ज्योतिष वास्तु अवार्ड 2022, लाल किताब रत्न अवार्ड, प्रांगण ऊर्जा अवार्ड, भारत गौरव अवार्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सम्मान पत्र, लक्ष्य ज्योतिष संस्थान सम्मान पत्र, इंडियन टरोट कांफ्रेंस 2022, श्री बाला जी ज्योतिष संस्थान नाभा, अखिल भारतीय ज्योतिष संस्थान जालंधर 2019 अवार्ड, अचीवमेंट अवार्ड, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय, 2019 मिलेनियम अवार्ड मां शारदा ज्योतिष संस्थान इंदौर, शिरोमणी ज्योतिष अवार्ड 2022, सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार, इंटरनैशनल अवार्ड मंसूरी सहित देश की कई अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। जोकि सिरसा व हरियाणा के लिए गर्व की बात है। गुरभेज सिंह ढिल्लों की इस उपलब्धि पर नगर की समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।