हरियाणा किसान-मजदूर संघर्ष मोर्चे ने जींद मीटिंग से किया बड़ा ऐलान
mahendra india news, new delhi
एमएसपी पर फसलों की खरीद व किसानों-मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी को लेकर हरियाणा किसान-मजदूर संघर्ष मार्च के किसान नेताओं ने जाट धर्मशाला जींद में हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। पूरे हरियाणा में कर्ज माफी व फसलों के पूरे दाम के लिए मोर्चा यात्राओं के माध्यम से किसानों मजदूरों को एकजुट करके अपनी मांगों को लेकर 23, 24 और 25 फरवरी 2026 को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास पर किसानों मजदूरों व आमजन का जमावड़ा होगा।
हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चे से जगदीप सिंह औलख, मनदीप सिंह नथवान, लखविंदर सिंह औलख, अमरजीत सिंह मोहड़ी, अशोक बलहारा, जगबीर घसौला, उम्मेद फौगाट, दलबीर सिंह सोनीपत, प्रिंस वडैच, मेवात मोर्चे से हाफिस सिराजुद्दीन ने किसानों को संबोधित किया।
जाट धर्मशाला जींद में हुई मीटिंग के बाद किसानों-मजदूरों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम उपायुक्त जींद को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले सी2+50 के तहत फसलों की एमएसपी तय करके फसल खरीद गारंटी कानून बनाया जाए, किसानों और मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी की जाए,
हरियाणा में धान खरीद घोटाला व बाजार भावांतर योजना में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच करवाई जाए, किसान आंदोलन व अन्य संगठनों में किसानों मजदूरों पर दर्द मुकदमे रद्द की जाए, अमेरिका व अन्य देशों के दबाव में किसान, मजदूर व आमजन विरोधी किए जा रहे एग्रीमेंट रद्द किये जाएं, भारत में खेती सेक्टर को डब्लूटीओ से बाहर निकाला जाए, बिजली शोध बिल रद्द किया जाए, हरियाणा सरकार द्वारा ट्रैक्टर पर बढ़ाया गया रजिस्ट्रेशन टैक्स वापस लिया जाए, पुरानी गाडिय़ों पर 10-12 साल वाली शर्त हटाई जाए, प्रधानमंत्री फसल योजना बीमा योजना में सुधार किया जाए।