Haryana : सिरसा में टला बड़ा रेल हादसा, किसानों ने किया इशारा, ट्रेन चालक ने तुरंत रोक दी ट्रेन

 
 Haryana : सिरसा में टला बड़ा रेल हादसा, किसानों ने किया इशारा, ट्रेन चालक ने तुरंत रोक दी ट्रेन

Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिला में ऐलनाबाद उपमंडल के गांव बेहरवाला के समीप बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। किसानों व ट्रेन चालक की सुझबूझ से हादसा होने से ट्रेन को बचा लिया गया। इसके बाद ट्रेन यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। 

ऐलनाबाद क्षेत्र में बुधवार को भारी बरसात हुई। भारी बरसात से अंडर ब्रिज बाइपास भी पानी से भर गया। इसी के साथ ही बरसात की वजह से रेलवे लाइन पर गांव बेहरवाला के समीप मिट्टी धंस गई। इसी दौरान जयपुर से गंगानगर ट्रेन रात्रि करीब दस बजे गंगानगर जा रही थी। गहरी मिट्टी धंसी देखकर आसपास के किसान एकत्रित हो गये। इसके बाद किसानों ने ट्रेन ड्राइवर को इशारा किया। इसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने सुझ बूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। इसके बारे ट्रेन चालक ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। 

40 मिनट ट्रेक पर खड़ी रही ट्रेन 
इसके बारे में सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी थाना प्रभारी सिंकदर सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने किसानों की मदद से रेलवे लाइन में धंसी मिट्टी को ठीक किया। इस दौरान 40 मिनट तक ट्रेन ट्रेक पर ही खड़ी रही। इसके बाद धीरे धीरे से ट्रेन को पार करवाया गया। 

इसके बाद रात्रि 10.50 से सुबह 3.50 तक गाड़ियां धीमी गति से निकली गई। उसके बाद गाड़ियों को निर्धारित गति से चलाया जा रहा है। 

गांव वालों की सूझबूझ से टला हादसा