Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद में Visa लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, मामला दर्ज

 

Haryana News : हरियाणा के फतेहाबाद में गांव धांगड़ और नाढोडी के चार युवकों के साथ Visa लगवाने के नाम पर बड़ी ठगी हुई है। उन चारों युवकों ने Visa लगवाने के नाम पर 45 लाख रुपये दे दिए थे। लेकिन उनका विदेश भेजने के लिए Visa नहीं लगवाया गया। इस पूरे मामले में गांव धांगड़ निवासी सुखविंद्र सिंह ने अपने मामा के लडक़े प्रमोद कुमार निवासी भोडिया बिश्रोइयान हिसार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

आरोप यह है कि उसने गांव के चार युवकों से 45 लाख रुपये लेकर प्रमोद को Visa लगवाने के लिए दिए थे लेकिन उसने उनके Visa नहीं लगवाए और वापस सिर्फ पांच लाख रुपये दिए गए। सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायत में गांव धांगड़ निवासी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि मामा का लडक़ा प्रमोद निवासी भोडिया बिश्रोइयान ने मंडी आदमपुर में Future Point के नाम से Office खोला हुआ था। जो कि विदेश भेजने का काम करता है और उसके पास वह नौकरी करता था। आरोप है कि प्रमोद ने उसे कहा कि उसके गांव के किसी युवक को Visa लगवाना हो तो वह लगवा देगा।

उसकी बातों में आकर उसने अपने गांव के निवासी सुखविंद्र, रविंद्र, मोहित कुमार व नाढोडी निवासी विष्णु से Visa लगवाने के लिए प्रमोद कुमार को इसी साल मार्च-अप्रैल में 45 लाख रुपये दिए। इसके अलावा कुछ पैसे घर से नकद ले गया था।

आरोप है कि प्रमोद ने किसी का Visa नहीं लगवाया। जब पैसे वापस देने के लिए कहा तो 5 लाख रुपये दिए गए और बाकि 40 लाख रुपये आरोपी ने देने से मना कर दिया। आरोपी का कार्यालय और मोबाइल नंबर भी बंद है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।