Haryana: जिंदगी में तूफान के अंदर इतनी बड़ी तूफानी रैली आज तक नहीं देखी सांसद दीपेंद्र 

चौपटा अनाज मंडी में पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल की रैली में उमड़ी लोगों की भीड़
 

mahendra india news, sirsa राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि मैंने अपने जिंदगी में सर्दी के ठंड हो या तपती गर्मी हो, उसके अंदर रैली की है। मगर आज तक तूफान के अंदर इतनी बड़ी तूफानी रैली नहीं देखी है। राज्यसभा सांसद चौपटा अनाज मंडी मेंं पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल द्वारा आयोजित कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो रैली में संबोधित करते हुए कही। दरअसल दीपेंद्र हुडा जिस समय रैली में पहुंचे। चौपटा के अंदर भंयकर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। 

इससे पहले रैली में पहुंचने पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल व उनके बेटे युवा नेता सुमित बैनीवाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। 

बीजेपी को जमकर कोसा
सांसद दीपेंद्र हुडा ने कहा कि भाजपा शासन से सभी वर्ग दुखी हो चुका है। जब कांग्रेस शासन था,  उस समय प्रदेश नंबर वन था, जबकि अब प्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ हुआ है। क्योंकि बीजेपी हर क्षेत्र में विफल हो चुकी है। भाजपा व जेजेपी के बीच गठबंधन हुआ। दोनों ने मिलकर प्रदेश को लूटने का कार्य किया है। जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। जनता अब समझ चुकी है। क्योंकि इस सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। 


इनेलो ने कुछ नहीं किया
उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला बीजेपी की बी टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं। जब भी मौका होता है, उनके साथ जाकर खड़े हो जाते हैं। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट किया। प्रदेश में इनेलो का अब कुछ नहीं रहा है। लोग अब समझ चुके हैं। 

सरकार आने पर वादे पूरे करेंगे 
दीपेंद्र हुडा ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस की सरकार बनने पर हर वादा पूरा किया जाएगा। गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। दो लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे। फसलों के उचित भाव देंगे। बुढ़ापा पेेंशन 6000 रुपये की जाएगी। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।

भीड़ देखकर खुश नजर आए भरत सिंह बैनीवाल
पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि आपने इतनी संख्या में भीड़ दिखाकर रिकार्ड तोड़ दिया। इसने सभी चौपटा में हुई रैली के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आपने जो मुझे प्यार दिया है। समय आने पर उसका कर्ज चुकाने का कार्य करूंगा। युवा नेता सुमित बैनीवाल ने कहा कि आप सभी का दिल से अभारी है कि इतनी बारिश में भी आपके कदम नहीं रूके। ऐलनाबाद की जनता हमारे साथ, आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। इस अवसर पर विधायक शीशपाल केहरवाला, कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, परमवीर सिंह, जरनैल सिंह, नरेश सरवाल, रामनिवास, राम सिंह, बजरंग दास गर्ग, पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह, रफीक खां, राममुर्ति आर्य व अन्य नेतागण मौजूद रहे।