Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में जीजा साले समेत 3 की मौत

हरियाणा के सोनीपत में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
 

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रोहतक बाइपास रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में जीजा- साले समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 बाहर खाना खाने के लिए निकले थे मृतक 
मृतकों की पहचान गढ़ी सराय गोहाना निवासी रवींद्र, गन्नौर निवासी मोहित और बिहार निवासी के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक रवींद्र के भाई रवि ने गोहना थाने में शिकायत दी। रवि ने बताया कि बीती रात को ही उसका जीजा मोहित और उसकी बहन उनके गांव आए हुए थे। शनिवार रात करीब 12:30 बजे मोहित, उसका भाई रविन्द्र और पडोसी सन्नी खाना खाने के लिए मोटर साइकिल गांव माहरा की तरफ चले गए थे। 

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर मारी टक्कर 

इसके बाद रात के करीब 1 बजे जब वह रोहतक बाइपास गोहाना पर रिलाइंस पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो रोहतक की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने मोटर साईकिल मे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए।

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज 
राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल पाहुंचाया। वहां पर डाक्टरो ने तीनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने रवि की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।