Haryana News: हरियाणा में ये सभी पेट्रोल पंप रहेंगे दो दिन बंद, जाने वजह 

 अगले दो दिन रहने वाली है तेल की किल्लत
 
अगर आप कल या परसों कहीं बाहर जाने का प्रोगाम बना रहे हैं, तो आज ही अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवा लें। आपको बता कि  हरियाणा के लोगों के लिए ये खबर बहुत ही जरूरी है। क्योंकि हरियाणा प्रदेश में 30 मार्च और 31 मार्च को सभी प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ऐसे में तेल की किल्लत हो सकती है। 

आपको बता दें कि कमीशन न बढ़ाने को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने इसका एलान किया है।जानकारी के अनुसार 30 मार्च को सुबह 5 बजे से लेकर एक अप्रैल सुबह 5 बजे तक पेट्रोल पंप के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 

वहीं आपको बता दें कि हालांकि हरियाणा प्रदेश में सरकारी पंप खुले रहेंगे। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि गए 7 वर्षों में सरकारी तेल एजेंसियों द्वारा पंप डीलरों के कमीशन में कोई इजाफा नहीं किया गया है। इसी को लेकर ही पेट्रोल बंद रखने का फैसला लिया गया।