Haryana News: हरियाणा में इंजीनियर से लाखों की ठगी, 3 करोड़ का फ्लैट दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 65 लाख 

हरियाणा के रेवाड़ी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।
 


Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंजीनियर को 3 करोड़ का फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 65 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करोड़ो का फ्लैट और 24 कैरेट सोने का झांसा दिया
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के पूरण नगर निवासी दीपक यादव बैंगलोर में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से महेंद्रगढ़ के गांव बिहाली निवासी जयंत कुमार के संपर्क में था। आरोपी ने उसे दुबई का 24 कैरेट सोना और एक फ्लैट दिलाने की बात कहीं थी।
 
आरोपी के झांसे में आकर दिए 65 लाख रुपए
आरोपी ने कहा कि अगर वह तुरंत 70 लाख रुपए दें तो वह उसे गुरुग्राम के सोहना रोड पर एक विला हाउस दिला देगा। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है और उसे 1 करोड़ में बेचा जा सकता है। झांसे में आकर दीपक यादव ने उसके खाते में 65 लाख रुपए भेज दिए। 

आरोपी की पत्नी और पिता ने दी धमकी 
कुछ दिनों तक आरोपी उससे दस्तावेज तैयार करने की बात करता रहा। लेकिन फिर उसने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने मैसेज कर उसे बताया कि उसने धोखाधड़ी से पैसे लिए हैं। दीपक का कहना है कि आरोपी और उसकी पत्नी व पिता ने भी उसे धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।