Haryana News: पलवल में 21 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, अभ्यर्थियों का चयन करने पहुंचेंगी कई कंपनियां

अगर आप इन दिनों अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए।
 


अगर आप इन दिनों अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए। आज हम आपके लिए नौकरी से जुड़ी अपडेट लेकर आए हैं। पलवल जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह रोजगार मेला 21 नवंबर को लगने जा रहा है।

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 21 नवंबर को आयोजित इस मेले में कई बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं। ऐसे में अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराकर इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए कई कंपनियां पहुंच रही हैं

नौकरी मेले में क्रॉस लर्निंग फ्यूचर प्रॉस्पेक्टिव बैंकर्स, स्वर्ण इंफ्राटेल, इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, फीनिक्स कॉन्टैक्ट प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियां भाग ले रही हैं। यह कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थियों का चयन करेगी। इसमें 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

रोजगार मेले का आयोजन 21 नवंबर को होगा

इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने बायोडाटा की 2 प्रतियां और दो फोटो लेकर 21 नवंबर को सुबह 10 बजे रोजगार मेले में आ सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आवेदक अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं। रोजगार मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा, जहां अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन माध्यम के अलावा रोजगार मेला स्थल पर सीधे पंजीकरण की सुविधा भी दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को इन बातों का ध्यान रखना होगा

नौकरी मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि अभ्यर्थी अपना अपडेटेड बायोडाटा साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी तरह के दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं। साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है। इस रोजगार मेले से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा जिला रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।