Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल 

हरियाणा के पलवल में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
 

Haryana News: हरियाणा के पलवल में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे-19 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरीदाबाद से अपने गांव जा रहे थे दोनों भाई 
फरीदाबाद के पहलादपुर बडोली निवासी अजीत कुमार ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी। अजीत ने बताया कि वह और उसका भाई अजय कुमार किसी काम से फरीदाबाद से अपने गांव उन्नाव (यूपी) बाइक पर जा रहे थे।

ट्रक ने पीछे से बाइक पर मारी टक्कर 
जब वह नेशनल हाईवे-19 पर तूमसरा गांव के पास पहुंचे,  तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह उछलकर दूर जा गिरा, जबकि उसका भाई सड़क पर ही गिर गया और ट्रक के नीचे आ गया। 

ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस 
इस हादसे में उसे भी काफी चोटे आई। वहीं अजय को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने घायल अजीत कुमार की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को भी सौंप दिया है।