Haryana News: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, उज्जैन जा रहा था परिवार
Updated: Mar 29, 2024, 07:58 IST
हरियाणा के मेवात जिले में एक भीषण हादसे में मेरठ के एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि परिवार उज्जैन जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ यूनिवर्सिटी में क्लर्क धन प्रकाश की पत्नी अनीता (45), उनका बेटा संभव (18), बेटी गुनी (15), नंद पुष्पा (50), नंद का बेटा पीयूष, बेटा अजय निवासी मोरटा गाजियाबाद, अनीता के भतीजे मौली (25) वर्ष।
गुरुवार सुबह सात सदस्य उज्जैन के लिए जा रहे थे। रास्ते में हरियाणा के मेवात के पास सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में अनीता पत्नी धन प्रकाश, बेटा संभव, अनीता का भतीजा पीयूष निवासी मोरटा गाजियाबाद, भतीजा मौली की मौके पर ही मौत हो गई। गुनी, नंद पुष्पा विकास की पुत्री गीता श्री (15) गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर गए हैं। घर में केवल दादी हैं जिन्हें अभी तक घटना की जानकारी नहीं दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर मोहल्ले की महिलाएं उनके घर पहुंच रही हैं।