हरियाणा न्यूज: जेल में बंद घरवाले को छुड़ाने का झांसा देकर किया रेप, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में जिला फतेहाबाद से है। यहां पर एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसके घरवाले को जेल से छुड़ाने के बदले में एक युवक ने रेप किया। शिकायत में बताया गया है कि आरोपित ने महिला को पंजाब के झनीर के एक होटल में ले गया। जहां पर उसके साथ गलत संबंध बनाए। वहीं, महिला ने इस मामले में अब पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने महिला के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सदर थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव की औरत ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें रतिया क्षेत्र के एक गांव के युवक पर जेल में बंद उसके पति को छुड़वाने की एवज में एक होटल में ले जाकर रेप करने का संगीन आरोप लगाए गये  है।

इस शिकायत के बाद सदर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने महिला पुलिस अधिकारी प्रियंका को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जीरो एफआईआर कर संबंधित पंजाब क्षेत्र के थाने को आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।

दुर्घटना मामले में जेल में बंद था पीड़िता का पति
पुलिस को दी गई शिकायत महिला ने बताया कि उसका पति सितंबर 2023 में सड़क हादसे केस में पंजाब क्षेत्र की जेल गए हुए थे। इसके बाद उसके पति के करीबी दोस्त ने दिसंबर 2023 में उसके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप फोन किया और कहने लगा कि वह उसके पति को जेल से रिहा करवा देगा।


इस एवज में उसके साथ संबंध बना ले। महिला ने बताया कि इसके बाद युवक के साथ बातचीत होने लगी। 
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अगस्त 2024 में उसका पति जेल से बाहर आ गया था, इसके बाद  उसने पति के दोस्त से मिलना बंद कर दिया था। युवक उसका पति का मित्र होने पर घर आने लगा और इस दौरान भी उसने संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा।

महिला ने पुलिस को बताया कि इसी गत 17 व 18 मार्च को उक्त युवक के भाई ने उसके पति के फोन पर सारी कॉल डिटेल भेज दी, इसके पश्चात उसके पति उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।