Haryana Roadways: हरियाणा रोड़वेज बस हादसे के बाद परिवहन मंत्री का बड़ा एक्शन, ड्राइवर कंडक्टर सस्पेंड 

 
अंबाला- पिंजौर बस हादसे को लेकर परिवहन मंत्री असीम गोयल का बड़ा एक्शन

बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड करने के दिये निर्देश
बस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित
सुबह के समय 2 नई बसें चलाने के भी दिए निर्देश

PANCHKULA

पंचकूला जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने इस हादसे में 50 बच्चों के घायल होने की की पुष्टि।

PANCHKULA BIG BREAKING.........HARYANA ROADWAYS BUS PALTI, 40 SE JYADA BACHCHE GHAYAL.......BY UMANG SHEORAN

पंचकूला के पिंजौर के पास पहाड़ी क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी।

हादसे में 40 से ज्यादा स्कूल के बच्चे घायल। 

घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में लाया गया। 

गंभीर हालत को देखते हुए एक महिला को पीजीआई चंडीगढ़ किया गया रेफर।

हादसे का कारण फिलहाल बस ड्राइवर द्वारा ओवर स्पीड बताया जा रहा है। 

बस में ज्यादा सवारियां होना यानी ओवरलोड और सड़क की खस्ता हालत भी हादसे का अतिरिक्त कारण बताया जा रहा है।

यह हादसा पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुआ है।