हरियाणा में Post Matric छात्रवृति के लिए आवेदन हुए शुरू, ये काम करना होगा जरूरी
हरियाणा में शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की छात्रवृति के लिए Portal पर विद्यार्थियों से आवेदन लेना चालू कर दिया है। जो विद्यार्थियों को आवेदन करने के इच्छुक है वो 31 अक्टूबर तक Online फार्म भर कर आवेदन कर सकेंगे।
इसके तहत SC BC विद्यार्थियों के लिए Post Matric स्कालरशिप सहित कुल 10 प्रकार की योजनाओं में विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। इस छात्रवृति के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। हर छात्रवृति योजना के तहत 7 विभागों में 10 प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।
GJU हिसार से हजारो की संख्या में डिस्टेंस से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है। सिर्फ SC विद्यार्थियों को हर छात्रवृति के लिए आवेदन करना होता है अगर कोई SC छात्र योजना के लिए आवेदन नहीं करता है तो उसे फ़ीस में छूट नहीं मिलेगी।
Post मेट्रिक छात्रवृति का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को अपने Bank Acount में आधार सीडिंग करवानी अनिवार्य है। Bank Acount में DBT लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न DBT मंजूरी के लिए आधार को Bank से जोड़ना आवश्यक है।
किसी भी छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) अनिवार्य है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके सभी विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि PPP में पूरी तरह से Update हैं।
जिन छात्रों की पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार तक है वही विद्यार्थी योजना के पात्र बनते है। उन छात्रों को सरल Portal से आय प्रमाणपत्र आवेदन करना होगा और छात्रवृत्ति Form भरते समय Uplod करना होगा।