हरियाणा की टीचर मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, जांच में सुलझेगी हत्या या आत्महत्या
हरियाणा की बड़ी खबरों में भिवानी जिले से हैं। भिवानी में शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिक्षिका के छोटे भाई नितेश ने मुखाग्नि दी। इससे पहले शव को भिवानी के सिविल अस्पताल से सीधा गांव ढाणी लक्ष्मण के श्मशान घाट लाया गया था। इसके बाद शिक्षिका मनीषा की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्र का माहौल गमगीन रहा, और नम आंखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
आपको बता दें कि अंतिम यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें एसडीएम मनोज दलाल, आईजी राज श्री, किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी, वरुण श्योराण सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
पिता संजय की बिगड़ी तबियत
इस दौरान मनीषा के पिता संजय की बेटी के अंतिम संस्कार के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई है। इसके बाद स्वजन उसे प्राईवेट अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। मनीषा के पिता की हालत अचानक खराब होने से स्वजनों की चिंता फिर बढ़ गई है। मनीषा के पिता संजय और दादा रामकिशन भी पुलिस की जांच पर लगातार गंभीर सवाल उठाते आ रहे हैं।
गौरतलब है कि ढाणी लक्ष्मण गांव की मनीषा 11 अगस्त 2025 को स्कूल से निकलने के बाद नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन पूछताछ के लिए गई। इसके बाद वह लापता हो गई। परिवार ने उसी दिन लोहारू थाने में शिकायत दर्ज की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और कहा कि वह शायद भाग गई होगी।