Haryana Transfer: हरियाणा के पंचकूला में डीसी का तबादला, सरकार ने जारी किये आदेश, जाने वजह ?
Apr 11, 2024, 09:34 IST

Haryana News: हरियाणा के पंचूकला डीसी को चुनाव आयोग ने तबदील कर दिया है. आयोग के आदेशों के बाद उनका अब तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, पंचकूला के डीसी सुशील सारवान के तबादले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत डीसी सुशील सारवान को हटाने की मांग की गई थी.
सुशील सारवान अंबाला के रहने वाले हैं औऱ इसी संसदीय क्षेत्र के पंचकूला जिले में वे डीसी के पद पर तैनात थे. साथ ही सुशील सारवान का परिवार राजनैतिक तौर पर बीजेपी से जुड़ा हुआ है. सुशील सारवान की मां पूर्व में अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक रही हैं. ऐसे में अब उन्हें हटाया गया है.