हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 750 नई बसें, परिवहन मंत्री अनिल विज ने की घोषणा 

 

Haryana News: हरियाणा में रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 750 नई बसों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवा को और सुविधाजनक बनाया जाएगा। और इन नई बसों के फिटनेस परीक्षण के लिए इलेक्ट्रॉनिक सेंटर बनाए जाएंगे। 

मंत्री विज गुरुग्राम बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मीडिया से बात करते उन्होंने कहा की गुरुग्राम में मॉडर्न मिलेनियम बस अड्डा बनाया जाएगा। जिसमें काफी लग्जरी सुविधाएं मिलेगी। यात्रियों को बेहतर यात्रा का आनंद मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा की बस अड्डे में किसी भी अनअप्रूवड चीजों की बिक्री नहीं होगी। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप को बस अड्डे में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।