Haryana Weather : हरियाणा के 22 शहरों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी, देखें कहां कहां होगी बारिश?
Aug 1, 2024, 13:49 IST

Haryana Weather Update: अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही हरियाणा में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 22 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां तेज बारिश के साथ 30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी। अलर्ट वालें शहरों में सुबह से ही बादल छाए हुए है। कुछ ही घंटों बाद यहां बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, रानिया, सिरसा, डबवाली, नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, रेवाड़ी, सिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर और फतेहाबाद में तेज बारिश की संभावना है। बारिश के साथ यहां 30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी। जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश