Haryana Weather : हरियाणा में फिर सक्रिय हुआ मानसून, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट...

Monsoon in Haryana: हरियाणा में बारिश को लेकर IMD चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जाने आप भी कैसा रहने वाला है हरियाणा का मौसम....
 

Haryana Weather : हरियाणा में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने फिर एक बार अलर्ट जारी किया है । जैसा की मौसम विभाग ने बताया है की हरियाणा में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है। 

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के इन  8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है की इन जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना है. CHD मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की आने वाले 48 घंटों में हरियाणा में बढ़िया बारिश होने की उम्मीद है। नई और ताजा रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में 2 अगस्त तक काफी बारिश हो सकती है। 

IMD Chandigarh के अनुसार हरियाणा में 30 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 30 और 31 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पंजाब के कुछ स्थानों मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ 1 और दो अगस्त से चंडीगढ़-हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना है. आने वाले 48 घंटों में उत्तर हरियाणा में हल्की से भारी बारिश होने की आशंका है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार उत्तर हरियाणा जिसमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और चंडीगढ़ में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में 31 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया गया है.