हरियाणा के गुरजाप सिंह ने पावर लिफ्टिंग में जीता 6वीं बार मि. इंडिया गोल्ड मैडल

 
mahendra india news, sirsa new

नई दिल्ली में आयोजित मि. इंडिया पावर लिफ्टिंग में सिरसा के खिलाड़ी गुरजाप सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 6वीं बार गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। क्लब के संचालक रवि परोचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। गुरजाप सिंह ने इस प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लगातार 6वीं बार गोल्ड मैडल जीतकर अभिभावकों के गौरव को बढ़ाया। इससे पूर्व भी गुरजाप सिंह 5 बार मिस्टर इंडिया पावर लि िटंग इंडिया का खिताब जीत चुका है।

 गुरजाप के अभिभावकों मौसी जसविंद्र पाल पिंकी व कोच रवि परोचा ने गुरजाप की कामयाबी पर उसे बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। खिलाड़ी गुरजाप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों व कोच के बेहतरीन प्रशिक्षण व स्वयं की मेहनत को दिया। 

जसविंद्र पाल पिंकी ने बताया कि उन्हें भांजे गुरजाप सिंह की सफलता पर गर्व है और उ मीद है कि वो भविष्य में बहुत आगे जाएगा। कोच रवि परोचा ने बताया कि खेल के प्रति गुरजाप का समर्पण भाव ही उसकी सफलता का असल राज है।