हरियाणा प्रदेश के कुख्यात बदमाश फैजल का किया एनकाउंटर, गोलियां से छलनी, मुख्यमंत्री सैनी की रैली से पहले फैलाई थी दहशत 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में कैथल से हैं। जानकारी के अनुसार शाुक्रवार सुबह करीबन 3 बजे राजौंद के पास स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इमें झज्जर के गांव चूड़ानी निवासी अनूप उर्फ फैजल की मुठभेड़ में मौत हो गई है। इस बदमाश को तीन गोलियां लगी हैं। गौरतलब है कि अनूप पर कैथल, झज्जर और यमुनानगर में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।


जानकारी के अनुसार अनूप 26 फरवरी को पूंडरी स्थित सलामत गिरधर स्वीट्स हाउस पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था। मरनेवाला बदमाश अनूप जोगा हजवाना ग्रुप का प्रमुख शूटर था।

बताया जा रहा है कि एएसआई तरसेम की टीम को सूचना मिली, इस सूचना में बदमाश अनूप राजौंद एरिया के पास मोटरसाईकिल पर जा रहा है। इस दौरान टीम ने बदमाश को घेर लिया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी फायरिंग में अनूप की मृत्यु हो हो गई। 


सीएम सैनी की रैली से पहले फैलाई थी दहशत
हरियाणा के सीएम नायब सैनी की रैली से ठीक एक दिन पहले 26 फरवरी को पूंडरी कस्बे में शाम साढ़े आठ बजे अज्ञात हमलावरों ने सलामत स्वीट हाउस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।

एक मोटरसाईकिल पर सवार 3 बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाते हुए 4 गोलियां चलाईं इसमें से गोलियां दुकान के गेट और कांच पर लगीं थी। इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। हालांकि किसी को गोली लगी नहीं। हमलावर जाते हुए धमकी भरी पर्ची फेंक गए हैं जिस पर जोगा हजवाना ग्रुप का नाम लिखा हुआ था।