Haryanvi Dance: घूंघट ओढ़कर सपना चौधरी ने स्टेज पर मचाया बवाल, डांस मूव्स देख लोग बोले- वाह वाह...

सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं।
 
Haryanvi Dance: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं।  सपना चौधरी के डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी  'गजबन पानी नै चाली' गाने पर डांस करती नजर आ रही है। सपना के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। 
 सपना ने यह परफॉर्मेंस पांच साल पहले 2019 में दी थी। रेवाड़ी स्‍थ‍ित बाबा जोहर वाले के मंदिर प्रांगण में मौका था वार्ष‍िक उत्‍सव का। बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु वहां मौजूद थे। इस उपलक्ष्‍य में सपना चौधरी को भी रागनी के लिए आमंत्रण मिला था। सपना के आने की खबर लगते ही रेवाड़ी और आसपास के इलाके से सैकड़ों लोग वहां पहुंचे।

बेबी पिंक कलर की जड़ीदार सूट में सपना चौधरी को वहां देख दर्शकों का दिल उमंग और मन उत्‍साह से भर गया। सपना की परफॉर्मेंस के लिए बड़ा सा स्‍टेज तैयार किया गया था, जिस पर उन्‍होंने झन्‍नाटेदार परफॉर्मेंस दी। खास बात यह रही कि इस दौरान सपना भी पूरे मूड में दिखीं। 

<a href=https://youtube.com/embed/KWUxV74xWl8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KWUxV74xWl8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

वह न सिर्फ डांस कर रही थीं, बल्‍क‍ि दर्शकों की हौसला अफजाई पर चहकने लगी थीं। विश्‍वजीत चौधरी के बेहद मशहूर गाने 'गजबन पानी नै चाली' पर उनका यह डांस आज भी रेवाड़ी के दिलों में ताजा है।