दी एसोसिएशन आढ़तियान अनाज मंडी सिरसा व एसपीएस हॉस्पिटल सिरसा द्वारा नि:शुल्क शिविर में स्वास्थ्य जांच

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। दी एसोसिएशन आढ़तियान अनाज मंडी, सिरसा व एसपीएस हॉस्पिटल सिरसा द्वारा मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प जनता भवन परिसर में लगाया गया, जिसमें मंडी के आढ़तियों, मुनीम, दलाल, किसानों और मजदूरों ने भाग लिया। शिविर में 150 लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया।

इस मेडिकल हेल्थ चेकअप में शुगर, बीपी व ईसीजी सहित अन्य शारीरिक बीमारियों का चेकअप कर मुफ्त दवाइयां भी दी गई। मंडी प्रधान प्रेम बजाज ने कहा कि सामाजिक कार्यों में मंडी हमारा साथ ऐसे ही देती रहेगी और आढ़ती एसोसिएशन सिरसा ऐसे ही सामाजिक कार्य करती रहेगी।

इस मौके पर मंडी प्रधान प्रेम बजाज, उप प्रधान राजू सुधा, महासचिव राजेंद्र नड्ढा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल, डीएमईओ राहुल कुंडू, मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता, सह सचिव सुरेंद्र कुकरेजा, राम चन्द्र, बावा राम दास, गुरदयाल मेहता, हरदीप सरकारिया, सुधीर ललित, विनोद खत्री, रवीन्द्र बजाज, राजन बावा, अकाउंट एसोसिएशन प्रधान प्रेम शर्मा, सचिव राकेश वधवा और राजेंद्र यादव, अमर सिंह भाटीवाल, नरेश मक्कड़,  सोहन लाल गर्ग, मुकेश सुखीजा, विनोद सुखीजा, धर्मपाल जिंदल, धर्मचन्द गर्ग, मोहर सिंह, सोहन लाल गर्ग, अनीश गर्ग, सनी बब्बर, राजू ग्रोवर, हन्नी अरोड़ा, मुनीश कालड़ा, टोनी गर्ग, रमेश कम्बोज (गोरा), मनीष कसवां, अर्पण पेड़ीवाल, पाल कंबोज, अजय फुटेला, रामानन्द निराणिया, मीत बठला सहित मंडी के वरिष्ठ आढ़ती मौजूद रहे।