हरियाणा में कन्या भू्रण हत्या की जानकारी देने वालों को स्वास्थ्य विभाग देगा एक लाख रुपये ईनाम
सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त
Feb 12, 2024, 16:14 IST

mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्र्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे प्रदेश में इस कंलक को मिटाया जा सके। इसके लिए हांलाकि जन सहयोग भी बहुत जरूरी है। जिससे प्रदेश में कहीं पर भी ऐसा अपराध न हो सके।
अब इसी कड़ी में कन्या भ्रूण हत्या करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम विभाग द्वारा गुप्त रखा जाएगा।
प्रदेश सरकार द्वारा कन्या भ्रण में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इससे ऐसे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।