स्वास्थ्य HKRNआरएन कर्मचारी यूनियन ने मांगो को लेकर नाथूसरी चोपटा सीएचसी में की गेट मिटिंग,  चिकित्सा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 
 

 

Mahendra india news, new delhi
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों ने चोपटा सीएचसी में गेट मीटिंग कर रोष जताया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता  स्वास्थ्य यूनियन  सिरसा के जिला सचिव भीम सोनी और  चोपटा chc सीएचसी पूर्वप्रधान सुदेश कासनिया  ने संयुक्त रूप से की.कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी  ने बताया की सरकार एक तरफ तो कह रही है. सभी कर्मचारी को जॉब सुरक्षा  की गारंटी दी जायेगी!दूसरी तरफ  कर्मचारी के  नाम पोर्टल पर गायब हो रहे  है और दो महीना से सेलरी भी पेंडिंग है.

 वहीं स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन सिरसा जिला के सचिव भीम सोनी ने बताया कि पूरे सिरसा जिला में एचकेआरएन के 25 कर्मचारियों के नाम पोर्टल से गायब है और 2 महीना से उनकी सैलरी  भी पेंडिंग है। सभी कर्मचारियों ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया और  चोपटा सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. 

चोपटा सीएचसी के 5 कर्मचारियों, विकास, शारदा, सुदेश कासनिया, रवि  का एचकेआरएन पोर्टल पर नाम गायब  है और पांचो कर्मचारियों की दो महीना की सैलरी भी पेंडिंग है 

सभी कर्मचारियों में भारी रोष है।

आज की गेट मीटिंग में शारदा, पूनम, राकेश, सुनील, सुदेश कासनिया,मनीष, अर्जुन, रविंद्र, राजेंद्र, रोहतास, समा,राकेश,जुल्फा अन्य सभी कर्मचारी साथी मौजूद रहे।