नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में तेज आंधी व बरसात से काफी नुकसान

 
mahendra india news, new delhi

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम सोमवार को फिर बदल गया। इससे कई इलाकों में हल्की व मध्यम बरसात हुई। वहीं कई जगह पर तेज आंधी से धान की फसल बिछ गई।  इसी के साथ ही कई जगह पर बिजली पोल व पेड़ गिर गए। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इससे पहले रविवार को कई इलाकों में तेज बारिश, आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई।

धान की फसल को नुकसान 
चौपटा क्षेत्र में मानसून की बरसात से नरमा की फसल पहले ही खराब हो चुकी है। अब तेज आंधी व बरसात से धान की फसल बिछ जाने से किसानों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि मानसून की बरसात से पहले चौपटा क्षेत्र में चोपट हो चुकी है। अब बरसात व तेज आंधी से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन को विशेष गिरदावरी करवा कर मुआवजा दिया जाए। 

-- रोड पर फिर भरा पानी 
सिरसा से चौपटा मार्ग पर गांव दड़बा कलां के समीप करीबन दो किलोमीटर में फिर से पानी भर गया। इस रोड पर दस दिन पहले से  ही पानी कम हुआ था। अब पानी के भराव से वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात के पानी का भराव होने से कई वाहन चालक लुदेसर और रूपाना से चौपटा व माखोसरानी से चौपटा व सिरसा आ जा रहे हैं।